Archived

ईद की खरीदारी को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़

Arun Mishra
25 Jun 2017 5:52 PM IST
ईद की खरीदारी को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़
x
ईद पर शहर के मुख्य बाजारों में खरीदारी जम कर की जा रही है। दुकानदारों का मानना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार पब्लिक जम कर खरीदारी कर रही है।
मुरादाबाद : माहे रमजान का पाक महीना अंतिम पडाब पर है, अलबिदा की नमाज भी अदा की जा चुकी है। देखना यह है कि रमजान का पाक महिना 29 दिन का होगा या 30 दिन का यह तो तय चाँद का दीदार ही करेगा। फ़िलहाल शहर के मुख्य बाजारों में ईद की खरीदारी को लेकर जमकर भीड़ उमड़ रही है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ईद पर शहर के मुख्य बाजारों में खरीदारी जम कर की जा रही है। दुकानदारों का मानना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार पब्लिक जम कर खरीदारी कर रही है।

दूसरी तरफ ईद के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम कर दिए हैं। जगह जगह शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। छेड़खानी से निपटने के लिए पुलिस द्वारा एंटी रोमियो स्कॉट ओर सदा बर्दी में पुलिस-बल तैनात कर दिया गया है।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी
Next Story