Archived

मुरादाबाद : रिश्वत लेते सिपाही का वीडियो आया सामने, सीओ ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

Arun Mishra
5 May 2017 2:10 PM IST
मुरादाबाद : रिश्वत लेते सिपाही का वीडियो आया सामने, सीओ ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
x
उतर प्रदेश के मुरादाबाद में थाना सिविल लाइन्स की चौकी आशियाना पर तैनात सिपाही के ऊपर रिश्वत लेने का आरोप पीड़ित मौ फईम ने लगाया है। मो. फईम बजरी बजरफुट का फुटकर का कारोबार करके अपने परिवार को पालता है। फईम का कहना है की आज सुबह मैने अपनी दुकान पर एक डम्फर बजरी उतरवाई थी जब डम्फर वापस जाने लगा तो चौकी के दो सिपाहियों ने डम्फर को रोक लिया और चौकी आशियाना ले आए।

चौकी पर तैनात सिपाही सौरव त्यागी ने गाड़ी के चालक से गाड़ी के पेपर मांगे। चालक ने गाड़ी के पेपर सिपाही सौरव को दे दिए। फईम ने जब सिपाही से मामले की जानकारी लेने को कहा तो सिपाही ने फईम से 10 हजार की डिमांड की और कहा वर्ना डम्फर को सीज कर दूंगा। फईम ने जब बताया कि साहब ये तो गरीब है कहाँ से देगा पैसे।

मगर सिपाही ने छोड़ने को साफ़ मना कर दिया। फईम ने किसी से 4 हजार रुपए उधार मांगे और सिपाई सौरव त्यागी को दिए और मामले को निपटाने को कहा। सिपाही सौरव ने फईम को धमकाते हुए कहा की जब दरोगा जी पूछे तो बताना मेने 3500 रुपए दिए हैं। फईम ने कहा ठीक है।

फईम ने सिपाही को पैसे देंने की अपने मोबाईल से वीडियो क्लिप भी बना ली। अब फईम का मानना है कि योगी सरकार में भी पुलिस हमें परेशान कर रही है और मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई है। फ़िलहाल सीओ सिविल लाइन सौरव त्यागी ने इस मामले की जांच कराने के आदेश दे दिए है। सीओ रईस अख्तर का कहना है दोषी पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी
Next Story