
Archived
पीलीभीत : करंट से 9 वर्षीय मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम
Arun Mishra
22 April 2017 6:42 PM IST

x
पीलीभीत में विधुत विभाग की लापरवाही के चलते एक टूटे तार की चपेट में आने से एक बच्ची बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में बच्ची को उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची सुबह गेहूं की बालियां बीनकर वापस घर लौट रही थी कि एक खेत पर टूटे पड़े विधुत तार की चपेट में गई। मौत सूचना मिलते ही मृतक बच्ची के घर में कोहराम मचा हुआ है।
थाना माधोटांडा क्षेत्र गांव राजपुर ताल्लुके महाराजपुर निवासी रमाशंकर की 9 वर्षीय पुत्री रम्पा सुबह घर से निकलकर खेत पर गेहूं की बालियां बीनने के लिये गई थी। जव बच्ची गेहूं की बालियां बीनकर घर वापस लौट रही थी। कि उसी समय वह एक खेत के पास टूटे पड़े विधुत तार की चपेट में आ गई जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। आनन-फानन में झुलसी बच्ची को उपचार के लिये पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट : फैसल मलिक
Next Story