Archived
अब एक बटन दबाएँ, आगरा ज़ोन पुलिस से तुरंत मदद पाएं!
शिव कुमार मिश्र
28 April 2017 4:39 PM IST
x
Now press a button and get help from Agra Zone Police
अब एक बटन दबाएँ और आगरा ज़ोन पुलिस से तुरंत मदद पाएं. नहीं जाना पड़ेगा आपको अब अधिकारियो के पास आप अपनी शिकायतें व्हाट्स एप्प के माध्यम से सीधे आई जी ऑफिस आगरा को प्रेषित कर अपनी समस्या का निदान पा सकते हैं.
इसके लिए अब आपको केवल हमारे शिकायती व्हाट्सएप्प नंबर 9454405165 पर व्हाट्सएप्प मेसेज करना होगा, प्रत्येक शिकायत की शिकायत संख्या तुरंत शिकायतकर्ता को प्रदान की जायेगी ताकि शिकायत संख्या के द्वारा अपनी शिकायत की प्रगति को शिकायकर्ता जान सके.
आईजी आगरा सुजीत पाण्डेय समय समय पर जन समस्याओं के निस्तारण हेतु कुछ न कुछ उपाय करते रहते हैं. अब उनके द्वारा जन समस्याओं के निस्तारण हेतु व्हाट्सएप्प सेवा चालू की गयी है. ताकि हर वर्ग के व्यक्ति अपनी समस्याऐं उन तक पंहुचा कर अपनी समस्याओं का उचित समाधान करा सके और हर रोज की भागदौड़ से सुकून पा सके.
शिव कुमार मिश्र
Next Story