Archived
सड़क पर न खिचड़ी बनने देंगे,न बिरयानी- एसपी सिंह बघेल
शिव कुमार मिश्र
27 March 2017 12:27 PM IST
x
आगरा: कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि ये मीट व्यापारियों की हड़ताल सही नहीं है सरकार हड़तालियों से सख्ती से निपटेगी. मंत्री ने कहा कि ये बेरोजगार हो रहे हैं तो क्या अवैध कट्टा बनाने वाले भी बेरोजगार होंगे जब उन्हें पुलिस उनका काम नहीं करने देगी.
मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि खिचड़ी-बिरयानी दोनों बराबर है, सड़क पर न खिचड़ी बनने देंगे, न बिरयानी बनने देंगे. खुले में जलेबी बेचने वाले का भी चालान हो सकता है. तो इनका क्यों नहीं. ऐसी कार्रवाई से लोगों की पेट में क्यों दर्द हो रहा. इससे तो आपको एक नई दिशा की और ले जाया जा रहा है.
शिव कुमार मिश्र
Next Story