
बांदा में रोडवेज बस पर एचटी लाइन गिरने से 4 की मौत, 24 घायल

बाँदा: अभी अभी बड़ी खबर यूपी बांदा जिले से आ रही है. जहाँ चलती रोडवेज बस पर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया. जिससे बस में आग लाग गई. आग लगते ही बीएस में चीख पुकार मच गई. देखते देखते ही चार लोग जिन्दा जल गए और आधा दर्जन से ज्यादा झुलस कर घायल हो गये.
घटना जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के भाथा जसपुरा रोड की है. तार गिरने से जलती बस में चीत्कार मच गया. बस में मौजूद सवारियों में अधिकांस झुलस कर घायल हो गये. चार लोंगों की मौके पर मौत हो गई. घायलों को जिला अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. बस में आग लगने से 4 लोगों की मौत और 24 घायल हुए. हाई टेंशन करंट वाली तार की चपेट में आने से बस में आग गई.
आपको बता दें कि बाँदा में सीएम योगी के पहुंचने से पहले ये घटना होने से प्रसाशन सकते में आ गया. सीएम योगी का आज बाँदा दौरा है, उसके बाद कानपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित है.
