Archived

बाबरी विध्वंस मामला : आडवाणी, उमा भारती और जोशी समेत सभी आरोपियों को कोर्ट से झटका!

Kamlesh Kapar
25 May 2017 2:35 PM IST
बाबरी विध्वंस मामला : आडवाणी, उमा भारती और जोशी समेत सभी आरोपियों को कोर्ट से झटका!
x
Babri demolition case All the accused are to be present in court
लखनऊ : बाबरी मस्जिद केस में CBI की स्पेशल कोर्ट ने निर्देश दिया है कि BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, विनय कटियार सहित दूसरे नेता 30 मई को कोर्ट में हाजिर हों। हालांकि, माना जा रहा है कि आरोपी कोर्ट में खुद के हाजिर होने की छूट मांग सकते हैं।

बता दें की इन नेताओं के खिलाफ 1992 में अयोध्या में बाबरी ढांचा को गिराने के षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप है। उम्मीद है कि 26 मई को कोर्ट इन नेताओं पर आरोप तय कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले का ट्रायल एक महीने के भीतर शुरू करते हुए रोज सुनवाई करने को कहा था। शीर्ष अदालत ने विशेष सीबीआई कोर्ट को दो साल में निर्णय देने के लिए कहा था।

सुप्रीम कोर्ट ने ढांचा विध्वंस के समय यूपी के CM रहे कल्याण सिंह को फिलहाल राजस्थान के राज्यपाल पद पर होने के कारण मुकदमे से अलग रखा है। हालांकि कोर्ट ने तब कहा था कि कल्याण सिंह के राज्यपाल पद से हटते ही ट्रायल कोर्ट उन पर आरोप तय करेगा।

बता दे, कि CBI की स्पेशल कोर्ट में आडवाणी, जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी रितंभरा और विष्णु हरि डालमिया के खिलाफ 26 मई को आरोप तय करेगी। वही साथ ही 25 मई को महंत नृत्य गोपाल दास, रामविलास वेदांती और सतीश प्रधान समेत 5 नेताओं पर आरोप तय किए जाएंगे।
Next Story