Archived

सीएम अखिलेश ने बुलंदशहर घटना पर एसएसपी को दिया निर्देश, 24 घंटे में करें आरोपी गिरफ्तार

Special Coverage News
31 July 2016 4:57 PM IST
सीएम अखिलेश ने बुलंदशहर घटना पर एसएसपी को दिया निर्देश, 24 घंटे में करें आरोपी गिरफ्तार
x
बुलंदशहर गैंग रेप मामले में यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बुलंदशहर के एसएसपी वैभव कृष्ण को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि अगर दोषियों की गिरफ्तारी नही होती तो सख्त कार्रवाई करें.



मुख्यमंती अखिलेश ने दावा किया है कि सरकार सभी दोषियों को गिरफ्तार करके जल्द कड़ी सज़ा दिलाएगी. इस घटना में शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश सीएम ने दिया है.



जिले के एसएसपी वैभव कृष्ण ने 5 आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है, हलांकि मीडिया के सामने किसी प्रकार का बयान देने से बचते नजर आ रहे है. वहीं यूपी के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने बताया कि घटना के खुलासे में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Next Story