Archived

NH-91 पर कार सवार डकैतों ने पहले लुटा फिर किया माँ बेटी के साथ ...........

Special Coverage News
31 July 2016 8:42 AM IST
NH-91 पर कार सवार डकैतों ने पहले लुटा फिर किया माँ बेटी के साथ ...........
x
बुलंदशहर
बुलंदशहर में दिल्ली-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. नोएडा से शाहजहाँपुर कार से जा रहे एक परिवार को कोतवाली देहात इलाके के पास दोस्तपुर गाँव में बदमाशों ने रोका और हथियारों के बल पर कार में सवार परिवार से डकैती और रेप की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. वारदात के शिकार परिवार की दो महिलाओं से बदमाशों ने सामूहिक रेप भी किया है. वारदात के वक्त थाने में आराम फरमाने वाले देहात कोतवाल रामसेन सिंह लाइन हाजिर कर दिये गये है

वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों की संख्या करीब एक दर्जन है. बदमाश हाइवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में कार समेत पूरे परिवार को ले गये और उन्हें बंधक बनाकर उनके पास मौजूद नकदी, लाखों रूपये का सामान और महिलाओं के जेवर लूट लिये. कार में तीन महिलाऐं और तीन पुरूष मौजूद थे.बदमाशों से मुक्ति होने के बाद परिवार ने कोतवाली देहात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मौके पर पहुँचे एसएसपी और डीआईजी मेरठ ने घटना स्थल का दौरा किया. पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज कर गैंगरेप पीड़ित महिलाओं का मेडीकल कराया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो वारदात को अंजाम देने वाला गैंग घुमंतू आदिवासी जाति का हो सकता है. इस मामले में यूपी एसटीएफ की मदद ली जा रही है. यूपी एसटीएफ की टीम बुलंदशहर पहुँच चुकी है और आला अधिकारियों से साथ बैठक चल रही है. एसएसपी ने गैंग की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी है. पुलिस ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का वादा किया है.
Next Story