Archived

सीएम योगी का पीलीभीत दौरा, बाघ के हमलों में मारे गए परिजनों को दी पांच लाख रु. की सहायता राशि

Arun Mishra
16 Aug 2017 5:21 PM IST
सीएम योगी का पीलीभीत दौरा, बाघ के हमलों में मारे गए परिजनों को दी पांच लाख रु. की सहायता राशि
x
सीएम योगी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कई जरूरतमंद परिवारों से मुलाकात की, (Photo : Twitter)
जिला प्रशासन ने मीडिया को योगी जी से पूरी तरह दूर रखा जिससे नाराज़ मीडिया कर्मियों ने योगी जी को अवाज़ देकर रोक उनसे बात की...
पीलीभीत : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ आज पीलीभीत की पुलिस लाइन पहुंचे। जहां जिला प्रशासन और भाजपा के विधायकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद योगी जी का काफिला कलैक्ट्रेट में स्थित गांधी सभागार पहुंचे। यहां योगी जी ने जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ बैठक कर बाघ के हमलों में मारे गये लोगों के बारे में और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली।
इस बैठक के बाद योगी जी अपने हैलीकैप्टर से लखीनपुर के लिये रवाना हो गए। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन ने मीडिया को योगी जी से पूरी तरह दूर रखा जिससे नाराज़ मीडिया कर्मियों ने योगी जी को अवाज़ देकर रोक उनसे बात की।

सीएम योगी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कई जरूरतमंद परिवारों से मुलाकात की, Photo : Twitter


सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अपने निर्धारित दौरे पर आज हैलीकैप्टर द्वारा पीलीभीत की पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उनका जिला प्रशासन और भाजपा के विधायकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद योगी जी बाई कार कलेक्ट्रेट में स्थित गांधी सभागार पहुंचे जहां उन्होंने जिलास्तर के अधिकारियों के साथ कई महात्वपूर्ण मुददो पर वार्ता करते हुये बाघ के हमलों में मारे गये लोगों के बारे मे जानकारी ली।

इस दौरान उन्होने हाल में ही बाघ के हमलों में मारे गये तीन लोगों के परिजन पांच पांच लाख रु. की सहायता राशि प्रदान की। योगी जी ने बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आस-पास लगभग 272 गांव है जिनमें बाघ के हमले हो रहें है। इन हमलों को रोकने के लिये पुख्ता इंतेज़ाम किये जा रहे है। टाइगर रिजर्व के फेंसिंग कराई जायेगी।
वन विभाग, ग्राम प्रधान और चैकीदारों की एक टीम बनाई गई है जो बाघों पर नज़र रखेगी। इसके साथ ही योगी जी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में भी बहुत जल्द बाढ़ को रोकने के लिये पुख्ता इंतेजाम कराए जाएंगे । गौरतलब हो कि जिला प्रशासन ने मीडिया को योगी जी के इस दौरे से बिल्कुल दूर रखा। जिससे नाराज़ मीडिया कर्मियों ने दौरे का बहिस्कार किया तो योगी जी स्वमं ही मीडिया बाहर आकर रूबरू हुए।
रिपोर्ट : फैसल मलिक

Next Story