

x
लोगों ने आशंका जताई कि बेहोश सिपाही जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुआ है..?
सहारनपुर : सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत रोडवेज बस स्टैंड पर बेहोशी की हालत में एक सिपाही मिला जिसको वहां मौजूद लोगों ने उसे सहारनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों ने आशंका जताई कि बेहोश सिपाही जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुआ है।
आपको बता दें कि थाना सदर बजार क्षेत्र के बस स्टैंड के पास मोनू ढाबे के सामने से अनूप कुमार निवासी अज्ञात लोगों को बेहोशी की हालत में पड़ा मिला जिसे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेहोश सिपाही की हालत गम्भीर बतायी जा रही है जिसको देखकर ये भी कहा जा रहा है कि पीड़ित ज़हर खुरानी गिरोह का शिकार हुआ है। अभी तक बेहोश होने के कारण सही मामले की जानकारी नहीं हो पा रही है। वास्तविकता तो सिपाही के होश में आने के बाद ही पता चलेगा।
अचेत सिपाही अनूप की वर्दी पर (यू.पी.वि.प.सु.) लिखा हुआ है जिससे पीड़ित उत्तर प्रदेश विधान सभा सुरक्षा पुलिस का सदस्य बताया जा रहा है। वहीं, जब सहारनपुर के जिला अस्पताल के इमरजेंसी के डॉक्टर एस के जैन से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस सिपाई को मोनू नाम के युवक ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। मोनू का सहारनपुर रोडवेज पर ढाबा है जिसके सामने बेहोसी की हालत में ये सिपाही मिला था।
वहीं, डॉक्टर का ये भी कहना है कि हो सकता है कि ये जहर खुरानी का मामला हो साथ ही सिपाही के मुँह से शराब की बदबू भी आ रही है। अब देखना ये होगा कि सिपाही होश में आ कर क्या कहता है।
क्या ये ही है योगी सरकार में पुलिस की व्यवस्था ?
कहीं डायल 100 में पुलिस सोती मिलती है तो कही नशे में धुत मिलते है। जहाँ उत्तर प्रदेश के डी जी पी सुलखान ने कहा था कि पुलिस किसी भी तरह से लापरवाही नही करेगी वही आप देख सकते है इस वीडियो में कितनी बड़ी लापरवाही नजर आ रही है।
रिपोर्ट : राहुल पटेल
Next Story