Archived
डिप्टी CM के आदेश पर एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह और उनकी कंपनी के खिलाफ FIR
Special Coverage News
12 July 2017 6:08 PM IST
x
FIR against former district panchayat president and his company on the order of deputy CM
काली नदी की एप्रोच रोड के निर्माण में अनियमितता के आरोप में एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह यादव और उनकी कंपनी के खिलाफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
डिप्टी सीएम के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से जोगेंद्र सिंह एंड कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ये फर्म जोगेंद्र सिंह यादव की है. जोगेंद्र एटा में दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहे चुका हैं.
कंपनी के खिलाफ काली नदी के एप्रोच रोड को लेकर कार्रवाई की गई. इस सड़क के निर्माण में तमाम अनियमितताएं सामने आई हैं. जांच रिपोर्ट में मानकों की अनदेखी उजागर हुई है. यही नहीं बगैर काम के करोड़ों रुपए के भुगतान की बात भी सामने आ रही है.
रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने मामले में कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. उधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मामले में गंभीर रुख अख्तियार करते हुए इस फर्म को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश भी दे दिए हैं.
Special Coverage News
Next Story