Archived

एटा में जब ब्लाक प्रमुख पति को मीटिंग में घुसने से रोका!

एटा में जब ब्लाक प्रमुख पति को मीटिंग में घुसने से रोका!
x
प्रमुख पति लौटाए मीटिंग से
अलीगंज(एटा): अलीगंज विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख सीमा यादव के द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों की मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमपाल सिंह सिंह शामिल होने पहुंचे तो प्रशासन ने उनको कहा कि आप ब्लॉक प्रमुख नहीं है। अतः आप बैठक में शामिल नही हो सकते।


ब्लॉक प्रमुख को बुलवाइए। इतना सुनते ही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमपाल सिंह यादव वापस चले गए। जिस वजह से विकास कार्यो के लिए होने वाले प्रस्तावों पर चर्चा नही हो पाई। बैठक बेनतीजा रही।

बैठक में मुख्य रूप से अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर,गोपाल शर्मा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामकिशोर यादव,सत्यभान सिंह शाक्य, रामबीर पांडेय,लोकपाल सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट:प्रशांत भारद्वाज
Next Story