Archived

एटा पुलिस द्वारा चैकिंग में मुठभेड़ के दौरान 7 शातिर अन्तर्जनपदीय पशु चोर गिरफ्तार

एटा पुलिस द्वारा चैकिंग में मुठभेड़ के दौरान 7 शातिर अन्तर्जनपदीय पशु चोर गिरफ्तार
x
13 बकरियों,2 टाटा लोडर व अवैध असलहा-कारतूस सहित गिरफ्तार
एटा: कोतवाली देहात पुलिस तथा स्वाॅट टीम ने संयुक्त रुप से चैकिंग के दौरान 2 टाटा लोडर गाड़ियों में लदी चोरी की 13 बकरियों, व अवैध असलहा कारतूस सहित 7 शातिर अन्तर्जनपदीय पशु चोरों को धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सुम्मेर सिंह यादव, उप निरिक्षक भैयालाल थाना कोतवाली देहात पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र में तलाश वाॅछित अभियुक्त तथा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग करते हुये टीपीनगर चौकी पर पहुॅचें। जहाॅ उन्हें प्रभारी स्वाॅट टीम मय टीम के चैकिंग करते उपस्थित मिले। तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ पशु चोर दो टाटा लोडर गाडियों में चोरी की बकरियों को भरकर भदौं की तरफ से कच्चे रास्ते से होकर एटा की ओर आ रहे हैं। अगर जल्दी की जाये तो गिरफ्तार किये जा सकते हैं। प्राप्त विश्वस्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात पुलिस बल व स्वाॅट टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान मानपुर पुलिया के पास पहुॅची, जहाॅ आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरु कर दी गयी। कुछ समय बाद भदौं की ओर से दो टाटा लोडर गाड़ियाॅ आगे पीछे आती दिखाई दीं। टार्च की रोशनी दिखाकर चैकिंग हेतु रुकने का इशारा करने पर लोडर सवार अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिगं शुरु कर दी। पुलिस बल द्वारा अपना बचाव करते हुये घेराबन्दी कर समय करीब 19.40 बजे टाटा लोडर सवार 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की जामातलाशी लेने पर 4 अवैध तमंचा, 5 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस तथा मौके से बरामद दो टाटा लोडर गाड़ियों में भरे 13 बकरे-बकरियाॅ बरामद की गयीं। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग आसपास के जिलों मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज आदि से बकरी व भैंसों की चोरी करते हैं, तथा बाजारों में बेच देते हैं। करीब 15 दिन पहले अभियुक्तों द्वारा एटा के पास रुद्रपुर गाॅव में रात्रि के समय तीन भैंसे चोरी कर उन्हें अलीगढ़ में बेचना स्वीकार किया। बरामद बकरियों में से तीन बकरी ग्राम बहादुरगढ़ से तथा शेष को बटेश्वर से चोरी कर अलीगढ़ बेचने हेतु ले जाना बताया। थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअसं- 338/17 धारा 379 भादवि के वादी योगेश कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी बहादुरगढ़ थाना कोतवाली देहात एटा द्वारा सूचना मिलने पर थानाहाजा पर आकर अपनी चोरी गयी तीनों बकरियों को पहचान लिया गया। Displaying IMG-20170603-WA0011.jpg


गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-

1-जुम्मन उर्फ बबलू पुत्र मुन्शी खाॅ निवासी मो0 अन्सारी थाना अलीगंज एटा।
2- साहिद पुत्र अहमद निवासी उपरोक्त।
3- पन्ना पुत्र हजारी निवासी बधौली चैराहा थाना माधवगंज जिला हरदोई।
4- पीरु पुत्र आलम निवासी उदीपुरवा थाना लखीमपुर जिला खीरी
5-अफजाल पुत्र भीदम निवासी उजोर पुरवा थाना लखीमपुर जिला खीरी।
6- राजू उर्फ ताजुद्दीन पुत्र जियाउद्दीन निवासी मैन चैराहा थाना जसराना जिला फिरोजाबाद।
7-मुन्ना पुत्र सफुद्दीन निवासी मो0 अन्सारी थाना अलीगंज एटा।

बरामदगीः-

1- 13 बकरे-बकरियाॅ (3 सम्बन्धित मुअसं-338/17 धारा 379 भादवि)
2- 2 टाटा लोडर गाड़ियाॅ (1) यूपी 82 टी 4137 (2) यूपी 81 बीटी 7490
3- 4 तमंचा 5 जिन्दा कारतूस- 2 खोखा कारतूस
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट:प्रशांत भारद्वाज

Next Story