Archived
एटा पुलिस ने एसिड अटैक का आरोपी मय तेजाब की बोतल व घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार
शिव कुमार मिश्र
21 Jun 2017 4:43 PM IST
x
एटा: आज थाना सकीट पर वादी अर्जुनसिंह पुत्र उदयवीर सिंह निवासी उदयपुर थाना सकीट जनपद एटा की तहरीर पर मुख्य अपराध संख्या 140/17 धारा 326(क) भादवि बनाम 1. राकेश पुत्र मुन्शीलाल, 2. साहब सिंह निवासीगण सल्लापुर थाना फफूॅद जनपद औरैया पंजीकृत कराया गया । वादी ने तहरीर में अंकित किया कि मेरे पिताजी उदयवीर सिंह व चाचा सुनील कुमार इटावा जेल में बन्द हैं। आज दिनांक 16.06.2017 को मेरी माता श्रीमती सरला देवी पिताजी से इटावा जेल से मिलकर वापस आ रही थी, जब वह मुबारिक पुर से आगे पहुॅची तो पीछे से मोटर साईकिल से उपरोक्ट राकेश व साहब सिंह आये, साहब सिंह मोटरसाईकिल चला रहा था तथा राकेश के हाथ में तेजाब की बोतल थी। राकेश ने मेरी माॅ से रूकने को कहा जैसे ही मेरी माॅ सरला देवी रूकी तो राकेश ने उन पर तेजाब उलट दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी।
थाना सकीट पुलिस एवं सर्विलान्स टीम के द्वारा गहनता से तफ्तीश की गयी तो ज्ञात हुआ कि वादी के पिता उदयवीर सिंह वर्ष 2015 में हुई मुंशीलाल निवासी सल्लापुर थाना फफूॅद जनपद औरैया की हत्या के जुर्म में जनपद इटावा की जेल में निरुद्व है व उदयवीर का भाई सुनील भी इसी हत्या में जेल में निरुद्व है। वादी के परिवार तथा नामजद साहब सिंह के परिवार में लगभग 15 वर्ष पुरानी रंजिश चल रही है। वर्ष 2002 में वादी उदयवीर का भाई शैलेन्द्र सिंह, साहब सिंह की पुत्री को भगा लाया था। बाद में साहब सिंह के परिवार में शैलेन्द्र की भी हत्या कर दी थी। दोनों परिवारों में हत्याओं को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। उदयवीर व सुनील की जमानत नहीं हुई है। इसी कारण वादी मुकदमा अर्जुन ने षड़यन्त्र रच कर तथा अपनी माॅ सरला देवी को दबाव में लेकर उन पर तेजाब डालने को षड़यन्त्र रचा व अपने विरोधी राकेश व साहब सिंह को मुकदमे में नामजद किया चॅूकि धारा 326(क) भादवि का एक अत्यन्त गम्भीर अपराध है जिसमें आजीवन कारावास की सजा है। अतः विपक्षीगणों पर दबाब बनाकर हत्या के मुकदमे फैसला करने के लिए तथा पिता उदयवीर की जमानत के लिए वादी मुकदमा अर्जुन सिंह ने षड़यन्त्र रच कर अपनी माॅ सरला देवी को दबाब में लेकर सरला देवी पर स्वयं तेजाब डाला। अब तक की तफ्तीश से मुकदमा वादी अर्जुन सिंह एवं एक अन्य साथी अर्जुन मुकदमे के दोषी है जिसमें अर्जुन पुत्र उदयवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों का नामपता
1 अर्जुन सिंह पुत्र उदयवीर सिंह निवासी उदयपुर थाना सकीट जनपद एटा।
2- अर्जुन पुत्र फैरू सिंह निवासी उपरोक्त
बरामद माल का विवरण
1-काॅच की बोतल मय अल्प मात्रा तेजाब।
2- अभियुक्त अर्जुन तथा इसकी माॅ सरला देवी के मोबाइल फोन
रिपोर्ट प्रशांत भारद्वाज
शिव कुमार मिश्र
Next Story