Archived

श्री श्री जी के 'आर्ट ऑफ़ लिविंग' के छह दिवसीय शिविर का एटा के धुमरी कस्बा में हुआ समापन

Special Coverage News
29 Jun 2017 7:32 PM IST
श्री श्री जी के आर्ट ऑफ़ लिविंग के छह दिवसीय शिविर का एटा के धुमरी कस्बा में हुआ समापन
x
आदमी खुश कैसे रह सकता है ,ये सिखाता है योग .
एटा : आदमी खुश कैसे रह सकता है ,ये सिखाता है योग . भारत में बहुत सारे योग गुरु है .और सबके अपने अलग अलग अंदाज है . उन्ही में से एक योगगुरु है
श्री श्री रविशंकर जी .हालांकि ये किसी परिचय के मोहताज नहीं है . शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इन्हे नहीं जानता हो . इनकी ख्याति अपने देश भारत में ही नहीं अपितु विदेशो में भी है . श्री श्री जी योग क्रिया सिखाते है .और इनके देश भर में शिविर भी चलते है . इनकी एक संस्था है जिसका नाम आर्ट ऑफ़ लिविंग है .जोकि नाम से ही पता चलता है कि इनका योग सिखाने का मतलब ही है कि जीने की कला ,कि लोग आज की भाग दौड़ की जिंदगी में कैसे खुश रहे .कैसे आज की जिंदगी में शांति से रहे ,श्री श्री जी योग द्वारा यही सिखाते है कि कैसे जीना है ?

हालांकि ये जो योग कराते है वो एक अलग ही अहसास होता है . इनका योग सिखाने का अंदाज ही निराला है . कुछ लोग इनके सानिध्य में रहकर श्री श्री जी से दीक्षा लेकर एक अध्यापक की तरह वो नए नए लोगो को योग व् मेडिटेसन करना सिखाते है .

Image Title




हाल ही में यूपी के एटा जिले के कस्बा धुमरी में आर्ट ऑफ़ लिविंग का' हैप्पीनेस छह दिवसीय 'कोर्स का आयोजन राजेश कुमार साधना देवी डिग्री कॉलेज में हुआ .जहां लोगो ने आर्ट ऑफ़ लिविंग के योग टीचर वैभव द्वारा लोगो ने सुदर्शन क्रिया व् योग सीखा .जिसमे जैथरा नगर पंचायत के चेयरमैन विजेंद्र सिंह और शिवकुमार सिंह चौहान ,ने योग गुरु का श्री श्री जी की तस्वीर भेंट कर उनका सम्मान किया .तथा इस आयोजन में धर्मेंद्र चौहान ,उमेश गुप्ता ,सोनू गुप्ता सचिन चौहान ,अशोक भदौरिया ,शिवोम ,धर्मवीर सिंह ,अमित तिवारी ,सुमित तिवारी आदि लोगो ने इस आयोजन को बड़ी जिम्मेदारी के साथ संपन्न कराया .
Next Story