Archived

बीजेपी के Ex-विधायक ने गोली मारकर की आत्महत्या

Special Coverage News
16 July 2017 12:58 PM IST
बीजेपी के Ex-विधायक ने गोली मारकर की आत्महत्या
x
सुखलाल एक अर्से से प्रोस्टेट कैंसर से पीडित थे और दो बार उनकी सर्जरी भी हो चुकी थी। लेकिन मर्ज ला इलाज बन गया था...
पीलीभीत : जनपद पीलीभीत की राजनीति से एक चेहरे ने हमेशा के लिये अलविदा कह दिया है। यहां के बरखेडा विधानसभा की सुरक्षित सीट की राजनीति के रचियता 7 बार विधायक रहे भाजपा के दिग्गज नेता रहे स्व. किशनलाल के पुत्र पूर्व विधायक व पिता के राजनैतिक वारिस भाजपा नेता 62 वर्षीय सुखलाल ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। वो सुनगढी थाना क्षेत्र के वसुन्धरा कालोनी में रह रहे थे।

सुखलाल एक अर्से से प्रोस्टेट कैंसर से पीडित थे और दो बार उनकी सर्जरी भी हो चुकी थी। लेकिन मर्ज ला इलाज बन गया था। बीते 6 माह से उनकी राजनैतिक सक्रियता भी कम हो गयी थी और दिखाई भी कम देते थे। ज्यादातर समय वो घर में ही गुजारते है। जिससे वो फ्रस्टेशन में चले गये। रोजाना की तरह आज भी वो सुबह 6 बजे सोकर उठे और फ्रैश होकर बरामदे में अखबार पढने बैठ गये।

उनके बेटे सो रहे थे और पत्नी व बेटी जाग रही थी और किचन में काम कर रही थी कि तभी गोली चलने की आवाज आयी दोनो भागकर जैसे ही आयी तो उन्होने सुखलाल को जमीन पर गिरे देखा और पास में ही उनकी लाईसेन्सी रिवालवर पडी थी।

सूचना पर सुनगढी थाना पुलिस व फारेन्सिक की टीम घटना स्थल पर पहुॅची और सैम्पल लेकर शव को सील किया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना के तमाम राजनैतिक दलों के लोगो का जमावाडा लग रहा है।

राजनीति में आने से पहले वो इलाहाबाद बैंक में मैनेजर थे और वहां से वीआरएस लेकर राजनीति में पहली बार 2007 में आये और भाजपा के टिकट से विधायक चुने गये थे। उनके पीछे उनकी पत्नी, बेटा और 4 बेटी है। चारो बेटियों की शादी हो चुकी है।
रिपोर्ट : फैसल मलिक
Next Story