Archived

पीलीभीत : संदिग्ध परिस्थितियों में चार माह की गर्भवती की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Arun Mishra
8 Jun 2017 2:39 PM IST
पीलीभीत : संदिग्ध परिस्थितियों में चार माह की गर्भवती की मौत, पुलिस जांच में जुटी
x
परिजन ने ससुरालजन पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है..?
पीलीभीत : उत्तरप्रदेश के जनपद पीलीभीत में संदिग्ध परिस्थितियों में चार माह की गर्भवती की मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। विवाहिता के परिजन ने ससुरालजन पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल कोतवाली पूरनपुर पुलिस ने परिजन की तहरीर के आधार पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर षव का पंचनामा कर पीएम को भेज दिया है। मामले में उच्चाधिकारियों का कहना है कि षीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

थाना बिसलसण्डा क्षेत्र के गांव कल्यानपुर निवासी रूपकिषोर ने अपनी पुत्री बिमलाक की षादी चार वर्श पूर्व कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव सुआबोझ निवासी लक्ष्मण के साथ की थी। रूपकिषोर ने पुत्री की षादी में अपनी सामथर््य अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन ससुरालजन षादी मिले दहेज से संतुष्ट नही थे। ससुरालजन अतिरिक्त दहेज के रूप एक लाख रूपये की मांग कर रहें थे। मांग पूरी न होने पर ससुरालजन विवाहिता को मारते-पीटते और यातनाऐं देते थे।

बीते दिन चार माह गर्भवती विमला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पर ससुराल पहुंचे विमला के परिजन ने पति लक्ष्मण सहित पांच लोगों को मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया।

फिलहाल कोतवाल पूरनपुर पुलिस ने मृतक विमला के परिजन की तहरीर के आधार पर लक्ष्मण सहित पांच लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर षव का पंचनामा कर पीएम को भेज दिया है। वही पुलिस उच्चाधिकारी फरार चल रहे आरोपियों को षीघ्र ही गिरफ्तार करने की बात कह रहें है।
रिपोर्ट : फैसल मलिक
Next Story