Archived

काम का विरोध करने पर ,बिजली विभाग के अधिकारियो ने दिया सही काम करने का आश्वासन

Alok Mishra
27 May 2017 10:54 AM GMT
काम का विरोध करने पर ,बिजली विभाग के अधिकारियो ने दिया सही काम करने का आश्वासन
x
बिजली विभाग के अधिकारियो ने दिया सही काम करने का आश्वासन
गाज़ियाबाद: गाज़ियाबाद के कनावनी गाँव में गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को वहां के निवासियों का काम के दौरान विरोध झेलना पड़ा .
आइये बताते है पूरा मामला क्या है ? वहां के स्थानीय निवासियों के अनुसार गाँव में 11000 वाल्ट के नंगे तार काफी नीचे लटक रहे है . इन तारों को बदलवाने के लिए गाँव के लोगो ने कई बार विभाग को सूचित किया ,लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला . कई बार प्रयास करने के बाद पुराने तारों को ऊँचे करने का आदेश हुआ .लेकिन गाँव वालो का कहना है कि गाँव में 440 वाल्ट के तारों को लगाया जाये ,इन पुराने तारो की वजह से गाँव में कई मौते भी हो चुकी है .

जब बिजली विभाग के कर्मचारी वही पुराने तारों को ऊँचा करने पहुंचे तो गाँव वालों ने इसका विरोध किया और गाँव वाले एसडीओ ,और एकशियन ऑफिस पहुंचे और तार बदलवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया .


बिजली विभाग के अधिकारीयों ने गाँव वालों को दो तीन महीने में तार बदलवाने का आश्वासन दिया .और कहा कि गाँव के अंदर प्लास्टिक तारों को लगाया जायेगा जिससे कोई दुर्घटना ना हो .

रिपोर्ट : रामअवध भगत
Next Story