CM योगी ने गोरखपुर में लगाई झाड़ू, अखिलेश और राहुल पर साधा निशाना, दिया बड़ा संदेश
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपनी कर्मस्थली गोरखपुर से 'स्वच्छ उत्तर प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान' की शुरूआत की। इस दौरान सीएम योगी ने गोरखपुर के दौरे पर आने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के अंधियारी बाग से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। इसके बाद CM योगी हेलीकॉप्टर से कैम्पियरगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री गोरखपुर मंडल के अन्य जिलों में बाढ़ की स्थिति भी देखेंगे।
गोरखपुर में इस अभियान की शुरुआत करने से पहले CM योगी ने अधियारी बाग में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला।
CM योगी ने कहा कि सफाई के लिए सभी के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना का पनपना बेहद जरूरी है। प्रतिस्पर्धा के माध्यम से हर व्यक्ति इस अभियान से जुड़ेगा और प्रदेश स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बन सकेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल भाजपा का नहीं बल्कि जन जन का अभियान है।
Aam janta ko safai abhiyaan ke saath judna hoga. Gorakhpur se 'Swachh-sunder UP abhiyan' shuru karenge: UP CM Yogi Adityanath in #Gorakhpur pic.twitter.com/L62bRDk6Qh
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2017
उन्होंने अपने सम्बोधन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह गोरखपुर को किसी लखनऊ के शहजादे या दिल्ली के युवराज का पिकनिक स्पॉट नहीं बनने देंगे। दिल्ली में बैठा कोई युवराज स्वच्छता अभियान का महत्व नहीं जानेगा। गोरखपुर उनके लिए पिकनिक स्पॉट बने, इसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी को युवराज और अखिलेश यादव को शहजादा कहा।
BRD मेडिकल कालेज की घटना पर भी CM योगी ने पहले की सरकारों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राजनीति से भी गंदगी दूर होनी चाहिए और इस घटना के लिए पुरानी सरकार जिम्मेदार है क्योंकि स्वच्छता अभियान की ओर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अब तक हम गंगा के किनारे 1627 गांव को खुले में शौचमुक्त कर चुके हैं। अब लक्ष्य है कि 30 दिसम्बर तक प्रदेश के 30 जिलों को ओडीएफ बनाया जाय।
Gorakhpur: UP CM launched 'Swachh Uttar Pradesh, Swasth Uttar Pradesh' campaign & broomed a street in #Gorakhpur's Andhiyari Bagh locality. pic.twitter.com/B9VQueOCuy
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2017
बता दें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज शनिवार को गोरखपुर पहुंचेंगे। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 36 बच्चों की मौत के बाद पहली बार राहुल गांधी यहां पहुंच रहे हैं। अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले बच्चों के परिजनों से मिलेंगे। इसके बाद वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे।
इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बाघागाढ़ा, मलवा, बसौली खुर्द, बांसगांव, खुटहन, खजनी और जंगल एकाल गांव जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के इस दौरे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।