

x
पीलीभीत : कोतवाली बीसलपुर इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोलकर किन्नर परिवार को जमकर पीटा,और 25 तोला सोना चांदी, 80 हजार नगदी सहित लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस डॉग स्क्वायड और सीसीटीवी फुटेज के साथ जाँच और छानबीन में जुटी हुई है।
पीलीभीत जनपद में अपराध ने अपना घर का बना लिया है। लूट चोरी, बलात्कार व हत्या जैसी घटना अब आम होकर रह गई हैं। ताजा मामला बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर का है। जहां किन्नर के घर में घुस कर जमकर पिटाई की और हथियार की नोक पर लूटपाट की। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनको सीएचसी भर्ती कराया गया है।
80 हजार नगदी, 25 तोला सोना सहित लाखों की लूट को अंजाम दिया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और और सीसीटीवी फुटेज में जाँच और कार्यवाही की बात कह रही है। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही पुलिस अधिकारी शीध्र ही डकैती का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रहें है।
रिपोर्ट : फैसल मलिक

Arun Mishra
Next Story