
Archived
मेरठ के दो IAS अधिकारियों सहित कई अफसरों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
Kamlesh Kapar
24 May 2017 12:14 PM IST

x
Income Tax raids on two IAS officers of Meerut
लखनऊ : इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत मेरठ के दो IAS अधिकारियों और एक PCS अधिकारी समेत पांच सरकारी क्लर्क के 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि ये छापे राज्य में कुछ सरकारी पदाधिकारियों के खिलाफ किए जा रहे हैं।
इनकम टैक्स विभाग ने मेरठ की रोड टैक्स अफसर ममता शर्मा और गाजियाबाद के पूर्व डीएम विमल शर्मा, बागपत के पूर्व डीएम हरिनाथ तिवारी बागपत के पूर्व डीएम हरिनाथ तिवारी सहित अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है।
एक अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग ने हृदय शंकर तिवारी जो कि वर्तमान में स्वास्थ्य निदेशकके पद पर हैं के ठिकानों पर छापेमारी की। उनके खिलाफ पांच शहरों- मेरठ, बागपत जिला, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ और दिल्ली में आठ वारंट हैं।
Next Story