Archived
महिला पत्रकार ने योगी आदित्य नाथ के गोरखपुर को कहा मनहूस, जानिए- फिर क्या जवाब मिला!
Arun Mishra
19 May 2017 1:20 PM IST
x
File Photo : CM Yogi Adityanath
यहां देखकर लगता है कि योगी आदित्यनाथ का विकास सिर्फ उनके मठ के अंदर तक ही सीमित रह गया है..?
नई दिल्ली : मशहूर पत्रकार तवलीन सिंह ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को निशाने पर लिया है। ट्वीट करते ही योगी और भाजपा समर्थक इस महिला पत्रकार के ट्वीट पर उग्र हो गए। दरअसल तवलीन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि मैं गोरखपुर में हूं और यहां का पिछड़ापन देखकर दुख होता है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए लिखा कि लगा है उन्होंने सारा विकास गोरखनाथ मंदिर के अंदर तक ही करवाया है।
तवलीन सिंह के इस तरह के ट्वीट्स देख कुछ यूजर्स ने लिखा कि आप जैसे पत्रकार जो कांग्रेस के सरकार में चुप बैठे रहते थे अब योगी आदित्यनाथ के पीछे पड़ गए हैं। वहीं कुछ ने लिखा कि आप जोसे लोग योगी आदित्यनाथ की छवि बिगाड़ने में जी जान से जुट गए हैं।
दरअसल तलसीन सिंह ने बुधवार को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा आज मैं गोरखपुर में हूं..ये जगह किसी मनहूस गंदी छोटी बस्ती की तरह दिख रही है। यहां देखकर लगता है कि योगी आदित्यनाथ का विकास सिर्फ उनके मठ के अंदर तक ही सीमित रह गया है।
In Gorakhpur today and what a wretched, filthy little town it is. Yogi's influence seems limited to his temple and its environs.
— Tavleen Singh (@tavleen_singh) May 17, 2017
तवलीन के इस ट्वीट पर एक यूजर ने ट्वीट किया कि आप जैसे पत्रकारों को गोरखपुर तो खराब दिखता है लेकिन आप कभी अमेठी और रायबरेली के बारे में कुछ नहीं कहती हैं।
@tavleen_singh Lutyenkars cannot digest anyone from outside the community, not a word ever for Amethi or Rae Bareilly...
— 6 Guevara (@bullllaa) May 18, 2017
इस यूजर के ट्वीट से तवलीन उखड़ गईं। उन्होंने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि पहले मेरी किताब दरबार पढ़ लो फिर ट्वीट करना। मुझे गोरखपुर के लिए बुरा इसलिए लग रहा है कि मैंने सुना था यहां योगी जी ने खूब काम करवाया है।
Read my book 'Durbar' and then tweet. But I continue to hope for a better India and had heard that Yogi had transformed Gorakhpur. https://t.co/sOFT6PyX8N
— Tavleen Singh (@tavleen_singh) May 18, 2017
तवलीन के ट्वीट पर एक यूजर का कमेंट आया कि मैं कोई बहुत बड़ा योगी फैन नहीं हूं, लेकिन ये बताइए कि उस वक्त आप कहां थीं जब इस प्रदेश को पुरानी सरकारों द्वारा लूटा जा रहा था।
@tavleen_singh Not a big Yogi fan myself! Hwevr you guys think things gonna change ovnite. Where were you when state ws being looted forevr! Allow some tme
— Varun Khanna (@_VarunKhanna) May 17, 2017
इस ट्वीट का जवाब देते हुए तवलीन ने लिखा कि योगी इतने लंबे समय से गोरखपुर के सांसद हैं। सांसद निधि के पैसों से कुछ तो कम करवाना चाहिए ना।
He has been the MP from Gorakhpur for a while. Some of the civic improvements could have been made from his MP fund. https://t.co/bN9CPly2Ec
— Tavleen Singh (@tavleen_singh) May 18, 2017
साभार : Jansatta
Next Story