Archived

फिर मिला यूपी पुलिस को ट्विटर सेवा और डायल 100 पर एक्सीलेंस अवार्ड, एसपी राहुल श्रीवास्तव ने किया ग्रहण

फिर मिला यूपी पुलिस को ट्विटर सेवा और डायल 100 पर एक्सीलेंस अवार्ड, एसपी राहुल श्रीवास्तव ने किया ग्रहण
x
देश की सबसे हाई टेक यूपी पुलिस
लखनऊ: जनसेवा के लिए बेहतर आधुनिक तकनीक के प्रयोग के लिये उ.प्र. पुलिस को फाउन्डेशन फॉर पुलिस रिसर्च ने पुलिस एक्सीलेंस अवार्ड से नवाज़ा गया. यह अवार्ड आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रदान किया गया. यह अवार्ड उ.प्र. पुलिस को ट्विटर एवं ट्विटर सेवा के लिये तथा यूपी 100 को त्वरित कार्यवाही के लिये दिया गया.

ट्विटर एवं ट्विटर सेवा के लिये अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक के जनसम्पर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव और यूपी-100 से पुलिस अधीक्षक एम.पी. वर्मा को दिया गया है. यह अवार्ड यूपी कैडर के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक सीआरपीएफ डॉ. त्रिनाथ मिश्रा ने प्रदान किया.


इस अवसर पर सभी राज्यों से आये पुलिस अधिकारियों ने उ.प्र. पुलिस के ट्विटर एंव ट्विटर सेवा तथा यूपी-100 की सराहना की गयी. उत्तर प्रदेश के विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यूपी-100 और उत्तर प्रदेश की ट्विटर व 1090 व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा था कि इन व्यवस्थाओं की वजह से यूपी की क़ानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. यूपी पुलिस देश के सबसे हाईटेक पुलिस है.
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story