Archived

यूपी में 31 आईपीएस अधिकारी ट्रांसफर, वीके मिश्रा बने मथुरा एसएसपी

यूपी में 31 आईपीएस अधिकारी ट्रांसफर, वीके मिश्रा बने मथुरा एसएसपी
x
31 आईपीएस हुए इधर उधर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 31 आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये है. कानपुर, रामपुर, बरेली, देवरिया, आजमगढ़, बिजनौर,गोंडा, अमेठी के एसपी हटाए गए है. यह तबादला शासन ने प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरस्त करने के लिए किये गए है. योगी सरकार अपराध को लेकर पहले दिन से सख्त है.



सोनिया सिंह-एसएसपी कानपुर शहर बनाई गई,

आकाश कुलहरि-एसएसपी बरेली बनाए गए,

सुधीर कुमार एसपी अम्बेडकरनगर बनाए गए,

अनिल कुमार सिंह-एसपी बाराबंकी बनाए गए,

वैभव कृष्ण एसएसपी इटावा बनाए गए,

उमेश कुमार सिंह-एसपी गोंडा बनाए गए,

जोगेंद्र सिंह-एसपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद,

अजय कुमार साहनी-एसपी आजमगढ़ बनाए गए,

अतुल शर्मा-एसपी बिजनौर बनाए गए,

विनोद कुमार मिश्र-एसएसपी मथुरा बनाए गए,

विपिन टांडा-एसपी रामपुर बने रहेंगे,

केके तिवारी-एसपी रेलवे मुरादाबाद बनाए गए,

शिवहरि मीना-एसपी रेलवे आगरा बनाए गए,

दीपक कुमार भट्ट-एसपी रेलवे इलाहाबाद बनाए गए,

संजीव त्यागी-एसपी औरैया बनाए गए,

राजीव मल्होत्रा-एसपी देवरिया बनाए गए,

श्रीपर्णा गांगुली-एसपी प्रशासन डीजीपी कार्यालय बनी

पीयूष श्रीवास्तव-सेनानायक पीएसी वाराणसी बनाए गए

पूनम -एसपी अमेठी बनाई गई,

अनीस अहमद अंसारी-एसपी महोबा बनाए गए,

संतोष कुमार सिंह-एसपी चंदौली बनाए गए,

दीपिका तिवारी-सेनानायक पीएसी वाराणसी,

विक्रमादित्य सचान-एसपी अभिसूचना लखनऊ,

अविनाश चंद्र-एडीजी कानपुर जोन बनाए गए,

जकी अहमद-आईजी भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड लखनऊ,

अमित चंद्रा-आईजी पीएसपी मुरादाबाद बनाए गए,

सुनील कुमार गुप्ता-आईजी अपराध लखनऊ,

दीपक रतन-आईजी वाराणसी बनाए गए,

जवाहर-डीआईजी झांसी बने रहेंगे,

शरद सचान-डीआईजी प्रशिक्षण लखनऊ,

जेके शाही-डीआईजी फायर सर्विस लखनऊ

No automatic alt text available.


No automatic alt text available.

No automatic alt text available.


शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story