कक्षा 6 की छात्रा ने अब कर दी मायावती की बोलती बंद!
लखनऊ प्रेस क्लब में केंद्रीय विद्यालय की कक्षा छह की छात्रा पूजा शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर बसपा सुप्रीमों मायावती से कुछ सवाल पूछे है. पूजा बसपा नेता नसीमुद्दीन द्वारा धरने के दौरान लगाए गए नारों से आहत हुई है .
मायावती से पूछे गए सवाल क्या कभी मायावती को मंदिर जाते देखा है ?
क्या कभी मायावती को साधु संतो से बात करते हुए देखा है ?
क्या कभी मायावती को आतंकवाद पर बात करते हुए देखा है ?
क्या कभी मायावती को दलितों के घर जाते हुए देखा है ?
क्या कभी मायावती को जनता से मिलते हुए देखा है ?
क्या कभी भी मायावती को दलितों के मसीहा अम्बेडकर की पूजा करते हुए देखा है ?
क्या कभी मायावती को भगवान् राम का नाम लेते हुए देखा है ?
क्या कभी मायावती को अपना सचिव ,डॉक्टर किसी दलित भाई को बनाते देखा है ?
क्या कभी मायावती को दलितों के घर खाना खाते हुए देखा है ?
कभी राष्ट्रवाद की बात करते देखा है ?
कभी कांग्रेस के लाखों अरब के घोटालों पर बोलते देखा है ?
क्या कभी मायावती को हिन्दू धर्म के लिए बोलते देखा है ?
क्या कभी मायावती को जनरल और ओबीसी पर हुए अत्याचारों पर बोलते देखा है ?