Archived

मुरादाबाद में मीट कारोबारियों ने कर डाली नीच हरकत, एसएसपी ने किया मुकद्दमा दर्ज

मुरादाबाद में मीट कारोबारियों ने कर डाली नीच हरकत, एसएसपी ने किया मुकद्दमा दर्ज
x

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों और अवैध मीट की दुकानों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई के चलते कई लोगों का मीट का काम बंद हो गया है. वहीं अवैध बूचड़खानों और अवैध मीट की दुकानों को सील करने के चलते राज्य के इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है.


मामला मुरादाबाद के मुगलपुरा इलाके का है जहां पर कुछ लोगों ने कथित तौर मीट के टुकड़े हवा में उछाले जो जाकर आस पास मौजूद लोगों और सड़क पर जा रहे राहगीरों पर जा गिरे. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बन गया.


घटना की खबर फैलते ही हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और झगड़ा होने की स्थिति बन गई लेकिन प्रशासन ने समय रहते हालात पर काबू पा लिया. सरकारी अधिकारियों के दखल और बड़ी तादाद में पुलिस सुरक्षा बल की तैनाती के बाद स्थिति पर काबू पाया गया.इस मामले में लगभग 90 लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने और दो समुदायों के बीच धर्म के आधार पर फसाद कराने जैसे चार्जिस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. घटना मुगलपुरा में जामा मस्जिद इलाके की है.


मिली जानकारी के मुताबिक इकबाल अहमद नाम का एक मीट कारोबारी इस घटना का साजिशकर्ता बताया जा रहा है. इकबाल ने ही अपने दर्जनभर साथियों के साथ मिलकर मीट के टुकड़ों को हवा में उछालने का काम किया. पुलिस के मुताबिक लोगों(मीट कारोबारियों) ने कुछ भड़काऊ नारे भी दिए.


इस मामले की लेकर क्षेत्राधिकारी पूनम मिश्रा ने कहा कि घटना की जगह के पास ही में एक मंदिर भी है. कुछ लोगों ने हमे घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. वहीं इकबाल से जब पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने जवाब में कहा कि वह चिड़ियों का खाना खिला रहा था. मामले में 8 लोगों के खिलाफ और 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.



Next Story