Archived

यूपी के सोनभद्र में ट्रेन हादसा, शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

यूपी के सोनभद्र में ट्रेन हादसा, शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
x
एक महीने के अंदर उत्तर प्रदेश में ये तीसरा रेल हादसा है, Uttar Pradesh: Seven coaches of Howrah-Jabalpur-Shaktikunj Express derail near Obra; no injuries reported

सोनभद्र: यूपी में एक बार फिर ट्रेन हादसा हुआ है. सोनभ्रद के पास ओबरा में फफराकुण्ड के पास शक्तिपुंज एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतरी गई हैं. इस मामले में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने आई है. ये हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ है. ट्रेन की पटरी टूटी हुई मिली है.

हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया है. बताया जा रहा है कि ट्रेन की स्पीड बहुत कम थी, इसलिए गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रेन की स्पीड लगभग 40 किलोमीट प्रति घंटा थी.


बता दें कि एक महीने के अंदर ये तीसरा रेल हादसा है. 23 अगस्त को आज़मगढ़ से दिल्ली से जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 74 लोग घायल हो गए थे. ट्रेन डंफर से टकरा गई थी. ये हादसा औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ था.

वहीं, 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस रेल हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 97 से ज्यादा लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी. इस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. दरअसल जब ये हादसा हुआ उस वक्त पटरी पर काम चल रहा था.


एक और ट्रेन हादसा: मुंबई में लोकल ट्रेन के चार डब्बे पटरी से उतरे

मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा : सुरेश प्रभु का रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को आदेश- शाम तक बताओ, गुनहगार कौन?

कैफियत एक्सप्रेस हादसा: राजधानी समेत 40 ट्रेनों के रूट बदले गए, देखिए पूरी सूची





Next Story