Archived
मथुरा में चार सर्राफा व्यवसाइयों को मारी गोली, 2 की मौत 2 घायल
शिव कुमार मिश्र
15 May 2017 11:41 PM IST
x
मथुरा: नगर कोतवाली के कोयला वाली गली में आधा दर्जन बदमाशों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग करके दहशत फैलाई. इस घटना में चार सर्राफा व्यवसाइयों को गोली लगी. बदमाश लाखों की लूट करके चम्मपत हो गये.
शहर के व्यस्तम इलाके में हुई इतनी बड़ी घटना से शहर में हडकम्प मच गया. गोली लगे दो व्यापरियों ने दम तोड़ दिया दो घायलों का इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इतनी बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारीयों में हडकम्प मच गया. मौके पर आईजी जैन अशोक मुथा जैन और डीआईजी पहुंचे. घटना का जजायजा लिया. फिलहाल स्तिथि तनाव पूर्ण बनी हुई है. दो दुकानों के चार व्यवसाइयों पर हमला किया गया. जिनमे दो की मौत हो गई.
शिव कुमार मिश्र
Next Story