Archived

यूपी पुलिस का सराहनीय कार्य: गंगा नदी में गिरे डम्फर में फसे चालक के शव को बाहर निकाला

यूपी पुलिस का सराहनीय कार्य: गंगा नदी में गिरे डम्फर में फसे चालक के शव को बाहर निकाला
x

मीरजापुर में देर रात लगभग 08:00बजे के करीब एक डम्फर (वाहन संख्या-UP 66 T 4245 )जो औराई से मिर्ज़ापुर की तरफ आ रही थी ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होने के कारण डम्फर शास्त्री पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे गंगा नदी में जा गिरी।एसपी सिटी,एसपी आपरेशन, सीएफओ, प्रभारी निरीक्षक कटरा/कोतवाली शहर/चील्ह/प्रभारी यातायात भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुच कर राहत व बचाव कार्य में लग गये।जिसकी मॉनीटिरिंग पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी स्वयं कर रहे थे।


लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से डम्फर में फसे चालक के शव को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए रेलिंग को ट्रैफिक बैरियर्स से ढकने व रात्रि भर ट्रैफिक /पुलिस की ड्यूटी लगाने को निर्देशित किया। रेलिंग को तत्काल ट्रैफिक बैरियर से ढक दिया गया। यह एक अत्यंत ही दुःखद घटना है।

Next Story