
Archived
अमरोहा में सांप्रदायिक तनाव, मुस्लिमों का आरोप नहीं पढ़ने दी जा रही नमाज
शिव कुमार मिश्र
28 May 2017 12:50 AM IST

x
यूपी के अमरोहा में तनाव
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सांप्रदायिक तनाव की खबरें सामने आ रही हैं. अमरोहा के सकतपुर गांव के एक मस्जिद को लेकर तनाव फैला है. मुस्लिमों का आरोप है कि उन्हें मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ने दी जा रहा है. आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ के नेता पर ये आरोप लयागा जा रहा है.
किसान संघ का का कहना है कि मस्जिद का निर्माण अवैध है. स्थिति को देखते हुए मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात है. इस स्थिति को देखते हुए गांव के मुसलमान अब वहां से पलायन की बात कर रहे हैं.
अमरोहा के रहने वाले एक मुसलमान शख्स ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि "हमें मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ने दी गई. मस्जिद से बाहर निकाल दिया गया और अब वहां पुलिस बैठी है. अब हालात ऐसे हैं कि हम पलायन कर जाएंगे. ये हमारी मजबूरी है. लोग जीने नहीं दे रहे. पुलिस वाले सरकार का साथ दे रहे हैं."
पूरे विवाद में सुखरामपाल राणा का नाम सामने आ रहा है. जो भारतीय किसान संघ का संगठन मंत्री है. तनाव के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ भी वो दबंगई से पेश आता नजर आया.
Next Story