
बीजेपी कार्यकर्ता की सिपाही ने की पिटाई, फिर हुआ हंगामा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओ ने कटघर थाने में सिपाहीयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हंगामा किया और नारे बाजी की. भाजपा नेताओ का कहना था की दो सिपाहियों ने घर के बाहर खड़े भाजपा कार्यकर्त्ता हरीश प्रजापति को बुरी तरह से पीटा है.
भाजपा नेताओ का आरोप था कि दो सिपाही मोहल्ले में सट्टे बाज़ के घर आते जाते हैं. जिनमे से अबरार हुसैन नाम के सिपाही ने भाजपा कार्यकर्त्ता को ये कहते हुए पीट दिया की ये मेरी नेम प्लेट देख कर गुर्रा रहा है जबकि ऐसा नहीं था. भाजपा कार्यकर्त्ता अपने घर के बाहर खड़ा था और सिपाहियों ने उसे बुरी तरह पीट दिया . हम लोग सिपाहियों के खिलाफ कार्यवाही चाहते हैं.
पुलिस का कहना है कि विनीत और अबरार हुसैन नाम के दो सिपाही अपने छेत्र में किसी की जाँच करने गये थे जहाँ कुछ कहा सुनी हो गयी थी. भाजपा नेताओ का शिकायती पत्र ले लिया गया है मामले की जाँच की जा रही है.
