
Archived
बसपा नेता कैलाश चन्द्र ठेकेदार की अमरोहा में गोली मारकर हत्या
शिव कुमार मिश्र
18 May 2017 8:58 AM IST

x
बसपा नेता की अमरोहा में गोली मरकर हत्या
अमरोहा: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है. तमाम कोशिशों के बाद भी कानून का राज स्थापित नहीं हो पा रहा है. एक के बाद एक अपराध हो रहे हैं जिन्हें रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. अमरोहा में बीएसपी नेता कैलाश चन्द्र ठेकेदार की हत्या कर दी गई है.
स्थानीय बीएसपी नेता कैलाश चन्द्र ठेकेदार की हत्या उन्हीं के घर में कर दी गई. मामला अमरोहा जनपद के गजरौला थाना इलाके के तिगरिया भूड़ का है. हत्यारे गोलीमार कर फरार हो गये कैलाश चन्द्र की उम्र लगभग चालीस साल थी

पुलिस के मुताबिक कैलाश के नौकर ने हत्या की जानकारी दी. गजरौला पुलिस ने तुरंत मुरादाबाद से फोरेंसिक टीम बुला कर जांच शुरू कर दी. हत्या के वक्त कैलाश का पिस्टल बराबर ही पड़ा हुआ था, जबकि उन्हें गोली किसी दूसरी पिस्टल से लगी. उनके भाई ने दूसरी पत्नी और एक प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

शिव कुमार मिश्र
Next Story