Archived

मुरादाबाद में ओलो की बारिश होने से किसान घबराए!

मुरादाबाद में ओलो की बारिश होने से किसान घबराए!
x

बारिश ओर ओले पड़ने से मोसम का मिजाज़ बदल गया. कई दिनों से भीषण गरमी पड़ने के बाद बारिश ओर ओलो के पड़ने से लोगो ने जहा राहत महसूस की तो दूसरी तरफ बिन मोसम बारिश पड़ने से जिन किसानो की फसले खेतो में कटी पड़ी है, फसलो को बारिश से होने वाले नुकसान से भय ब्यापत हो गया है.


मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा तहसील में करीब एक घंटा ओलो के संग बारिश पड़ी. जबकि आसपास के जिलो में भी हलकी बारिश हुई. बारिश होने से जहा तापमान में गिराबटआने से लोगो ने राहत की सास ली. जबकि बारिश होने से किसानो की गेहू की कटी पड़ी फसल को नुकसान हुआ, बही दूसरी तरफ बारिश से किसानो की गन्ने ओर चारे की सूखती फसलो को भी लाभ हुआ.


आपको बता दें कि इस बेमौसम बरसात से कहीं ख़ुशी कहीं गम का माहौल व्याप्त है. अधिकतर किसान इस बरसात से दुखी नजर आ रहे अहि क्योंकि गेंहूँ की फसल कटी हुई खेतों में तैयार पड़ी हुई है. इससे भीगे गेंहूँ के काले पड़ने और बजन कम होने की आशंका किसानों को सताने लगी है.

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story