Archived

ताजमहल मस्जिद के इमाम की तनख्वाह जानकर उड़ जायेंगे होश!

ताजमहल मस्जिद के इमाम की तनख्वाह जानकर उड़ जायेंगे होश!
x
Tajmahal will pay attention to the imam of the mosque, the senses will fly!

मुरादाबाद के मोहम्मद तंजीम शास्त्री द्वारा पुरात्व विभाग आगरा से आर टी ई मागी गयी. जिसमे प्राप्त हुआ कि ताज महल में बनी मस्जिद के इमाम साहब की परपरागत मासिक तनख्वाह 15 रुपया है. यह जानकारी मिलते ही हडकम्प मच गया.


ताज महल में बनी मस्जिद के इमाम साहब की परपरागत मासिक तनख्वाह 15 रुपया है. इसमें तक़रीबन 10,000 से अधिक लोग नमाज़ आदा करते है. यहाँ मस्जिद में जुम्मा नमाज़ और रमजान मै तराबी व ईद उल फितर और ईद उल ज़ुहा की नमाज़ दा की जाती है. यह तनख्वाह मुग़ल शासक शाहजहां के शासन काल से है. जिसकी तुलना वर्तमान समय से की जाए तो तक़रीबन 15 सोने के सिक्के के वैल्यू 4.5 लाख रुपया है.


आपको बता दें कि यह तनख्वाह 15 रूपये उस समय सोने के सिक्के दिए जाते थे जो कागज में आज तक चलती आ रही है. लेकिन भारतीय चलन के अनुसार अब तनख्वाह भारतीय मुद्रा रूपये में दी जा रही है.




शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story