
Archived
चोर की पिटाई का लाइव वीडियो हुआ वायरल, पीटते हुए लोंगों ने किया पुलिस के हवाले
शिव कुमार मिश्र
19 Jun 2017 10:57 AM IST

x
The live video of the thief beating, the viral being beaten, the police handed over the police
मुरादाबाद: शुक्रवार की शाम बिलारी थाना क्षेत्र में उस वक़्त हंगामा हो गया।जब चोरी के इरादे से घर मे घुसे चोर को लोगों ने जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है।
मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के मोहल्ला होलिका मैदान में एक युवक को घर में घुसकर चोरी करना उस समय महंगा पड़ गया जब वह कालोनी के लोगो द्बारा चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। और युवक को लोगो ने जमकर पीटा और बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया बताया जा रहा है। पकड़ा गया युवक होलिका मैदान में एक घर को अकेला पाकर घर में घुस गया और वहा रखा सामान चोरी करने लगा जैसे ही इस युवक को आस पास के लोगो ने चोरी करता देखा तो यह वहां से भाग छूटा।
चोर को भागता देख आस पास के लोगो ने उसे पकड़ लिया और सरेराह जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है पकडे गए युवक के खिलाफ किसी ने भी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। जिसके कारण पुलिस इस पुरे मामले को संदिग्ध मान रही है।
रिपोर्ट सागर रस्तोगी

शिव कुमार मिश्र
Next Story