
Archived
कांवरियों को मुस्लिम दरोगा ने खुद रोटी सेक कर पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल
Special Coverage News
17 July 2017 12:40 PM IST

x
बैसे तो पुलिस के कई रूप आपने देखे होंगे लेकिन जो हम आप को दिखाने जा रहे हैं उससे शायद आप का नज़रिया ही बदल जाए...
मुरादाबाद : बैसे तो पुलिस के कई रूप आपने देखे होंगे लेकिन जो हम आप को दिखाने जा रहे हैं उससे शायद आप का नज़रिया ही बदल जाए। साबन के महीने में जहाँ पुरे देश में कांवरिए ब्रज घाट ब हरिद्वार से पद यात्रा कर जल कांवर में भरकर लाते हैं। जहां सुरक्षा के मद्देनजर आतंकी घटनाओ के चलते पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों को लगा दिया जाता है।
वहीं कांवरियों की सुरक्षा में लगे इस पुलिस कर्मी ने जो किया बो काफी सराहनीय कदम है। मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है। मुरादाबाद के थाना काठ में तैनात दरोगा रियाज हैदर जैदी ने गंगा जमुनी मिशाल पेश की है। जी हां, आप को बता दें दरोगा रियाज हैदर जैदी ने कांवरियों की न सिर्फ सेबा की बल्कि कांवरियों को अपने हाथ से रोटिया सेक कर दी। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में लोग इस पुलिस वाले की तारीफ़ कर रहे हैं।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी
Tags#यूपी पुलिस#दरोगा रियाज हैदर जैदी#गंगा जमुनी मिशाल#कांवरियों की सेवा#सावन का महीना#जल कांवर#गंगाजल

Special Coverage News
Next Story