Archived

शातिर चोर पिकअप वालों से बड़े आराम से निकाल ले गए एक लाख रुपए, पुलिस जांच में जुटी

Arun Mishra
2 Jun 2017 6:23 PM IST
शातिर चोर पिकअप वालों से बड़े आराम से निकाल ले गए एक लाख रुपए, पुलिस जांच में जुटी
x
मौजीराम
पुलिस लूट को मान रही है संदिग्ध!
एटा : वादी मौजीराम पुत्र हरदयाल निवासी ग्राम मेदपुर थाना पटियाली कासगंज के अनुसार आज सुबह 11 बजे के लगभग एक पिकअप गाडी UP76A6601दरियावगंज पटियाली रोड से राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैला से गुज़रती हुई अलीगंज की तरफ जा रही थी कि तभी 2 बाइकों पर सवार चार व्यक्तियों ने जिन्होंने ख़ाकी पेंट और पुलिस जैसे जूते पहन रखे थे। उन्होंने पिकअप गाडी को रोक लिया और गाडी में आगे बैठे लोगों से डैश बोर्ड में लगी डिग्गी की तरफ इशारा कर के पूछा कि इसमें क्या है।

गाडी में बैठे मौजी राम ने कहा कि इसमें रुपए हैं इतना कहते ही शातिरों ने उक्त रूपये निकाले और देखने के बाद रख दिए और फिर निकाल लिए। शातिरों ने रुपए अपने कब्जे में लेकर कहा कि दरियावगंज चौकी चलो। बकौल मौजी राम शातिर बाइक से रूपये लेकर चल दिए और वादी लोग भी अपनी पिकअप गाड़ी से साथ साथ चल दिए।

अभी 100 मीटर चले ही थे तो शातिरों ने अपनी मोटरसाइकिल वापस अलीगंज की तरफ मोड़ी और मौजी राम से कहा चलो अलीगंज थाने चलते हैं और इतना कहते है शातिर अपनी मोटर साइकिल भगा ले गए। मौके पर तुरन्त क्षेत्राधिकारी अलीगंज परसुराम सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार और थानाध्यक्ष राजा का रामपुर देशवीर सिंह जावला मय फ़ोर्स पहुँच गये।
रिपोर्ट - प्रशांत भारद्वाज
Next Story