Archived

चाइनीस मांझे ने ली फिर एक की जान

Special Coverage News
10 Aug 2016 7:46 PM IST
चाइनीस मांझे ने ली फिर एक की जान
x

रामपुर दानिश खान

रामपुर में आज रात 10 बजे दर्दनाक हादसा हुआ. सेण्ट मैरी रोड के पास युवक अनस शम्सी अपनी बाइक पर सिविलिनस की ओर जा रहा था की इस बीच रास्ते में लटक रहे चाइनीस मांझे की चपेट में आकर उसकी गर्दन उलझ गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया ज़ख्म इतना गहरा था की युवक के गले से आवाज़ तक नहीं निकली.


ये मंज़र देख आसपास के लोग घबरा गए कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे युवक की हालत ऐसी हो गई. अँधेरा होने की वजह से मांझा दूर से दिखाई नहीं दे रहा था. जैसे ही लोगो ने अनस को अपनी गोद में उठाने का प्रयास किया, तो देखा उसके गले में चाईनीस मांझा फंसा हुआ है. जिसके कारण खून भी काफी बह रहा था. इसी बीच एम्बुलेंस 108 भी वहां से गुज़र रही थी लोगो के रोकने के बावजूद एम्बुलेंस ड्राईवर ने वाहन नहीं रोका.


गुस्साए लोगो ने एम्बुलेंस चालक का पीछा कर उसे पकड़ लिया और पिटाई भी करदी. जैसे तैसे घायल को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. तब तक अनस की ज़िन्दगी ख़त्म हो चुकी थी. जवान मौत देख कर अस्पताल में सन्नाटा छा गया बूढ़ा बच्चा जवान और औरत सबकी आँखों में आंसू छलक आये. उधर परिजनों में भी कोहराम मच गया चीख पुकारो के बीच अनस के घर पर भीड़ एकत्र हो गई.

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story