Archived
रामपुर: मेरठ से लखनऊ जा रही राजरानी एक्सप्रेस पलटी,8 डिब्बे पटरी से उतरे
शिव कुमार मिश्र
15 April 2017 9:03 AM IST
x
रामपुर: मेरठ से लखनऊ जा रही राजरानी एक्सप्रेस पलटी. राजरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गये है. यह घटना रामपुर के कोसीपुल के पास की है. जहाँ राजरानी एक्सप्रेस पलती है अभी विस्त्रत जानकारी की प्रतीक्षा है.
शिव कुमार मिश्र
Next Story