Archived

आज़म की यूनिवर्सिटी में हुई चोरी, अब दो अपराध पर जबाब!

आज़म की यूनिवर्सिटी में हुई चोरी, अब दो अपराध पर जबाब!
x

रामपुर: जिले में मौजूद जौहर विश्वविध्यालय में रखी कुछ मूर्तियाँ चोरी हो गई है, जिनकी कीमत लाखों में बताई गई है. इस विश्वविद्यालय के मालिक यूपी सरकार के पूर्व काबीना मंत्री आज़म खान है. इससे पहले भी आज़म के तबेले से भैंस की चोरी हो चुकी है.


बताया गया है कि आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी से बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रूपये कीमत की मूर्तियों की चोरी हो गई है जिसकी चोरी की रिपोर्ट थाना अज़ीम नगर में दर्ज करा दी गई है.


इस चोरी पर क्षेत्राधिकारी दिनेश शुक्ला ने बताया है कि जौहर यूनिवर्सिटी से कुछ कीमती मूर्तियों की चोरी हो गई जिसकी प्रवंधन समिति के प्रसाशनिक अधिकारी अकबर मसूद की तहरीर पर एक मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है. कुछ टीमों का गठन कर चोरी के पर्दाफास पर लगा दिया गया है.


आपको बता दें कि पिछली सरकार में पूर्व मंत्री आज़म खान की कुछ भैस की चोरी हो गई थी तो पूरा जिला प्रसाशन हिल गया था . हालांकि 24 घंटे के अंदर चोर समेत भैंसें बरामद कर पुलिस ने पानी पीठ मंत्री से थपथपावा ली थी. लेकिन आज योगी सरकार है देखते है आज़म की मूर्तियाँ कब तक बरामद होंगी.

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story