x
रामपुर : मुख्यमंत्री का पद संभालते ही योगी आदित्यनाथ एक्शन पर एक्शन ले रहे है। अवैध बूचड़खानों पर योगी सरकार ने सबसे पहले चोट की है। इसी क्रम में बूचड़खानों पर लगी रोक पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का बयान सामने आया है।
बूचड़खानों पर लगी रोक पर आजम खां ने कहा बूचड़खानों पर कोई रोक नहीं है। ये वैध या अवैध क्या होता है? उन्होंने मोहसिन रजा के भकड़ने पर भी बोले मैं आजम खान आज भी हज का चेयरमैन हूं। मैं चुना हुआ चैयरमैन हूं।
बता दें योगी के सीएम पद के शपथ लेने के बाद से ही अवैध बूचड़खाने बंद करने की कार्रवाई होने लगी। वाराणसी से लेकर लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद और मेरठ जैसे तमाम शहरों में अवैध बूचड़खानों पर प्रशासन का डंडा चल रहा है।
Vikas Kumar
Next Story