Archived

आज़म का एक और बड़ा कारनामा, बिजलीघर पर कर लिया कब्जा!

आज़म का एक और बड़ा कारनामा, बिजलीघर पर कर लिया कब्जा!
x

रामपुर: पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार में रहे वरिष्ठ मंत्री आज़म खान का एक और बड़ा कारनामा सामने आया है.पूर्व मंत्री आज़म ने अपनी यूनिवर्सिटी की चाहर दिवारी के अंदर सरकारी सम्पति पर कब्ज़ा कर लिया है.


यह खुलासा शहर के सोशल एक्टिविस्ट दानिश खान ने किया है. दानिश खान ने एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है जिसमे उक्त फोटो को दिखाते हुए लिखा है कि पूर्ववर्ती अखिलेशसरकार में मंत्री रहे आज़म खान ने सरकारी बिजलीघर को अपनी यूनिवर्सिटी की चाहर दिवारी के अन्दर किस नियम कानून के तहत कब्जा किया है.



उन्होंने कहा है कि वर्तमान में बिजली घर की चारदीवारी कर जौहर संस्थान में शामिल कर अवैध रूप से सरकारी संपत्ति क़ब्ज़ा कर ली गई है जिसका रास्ता अब वर्तमान में जौहर यूनिवर्सटी के मेन गेट से है जो की नियमविरुद्ध है.

Next Story