Archived
शादी से लौट रहे लोगों की कार ट्रक से टकराई 7 की मौत 6 घायल
शिव कुमार मिश्र
12 May 2017 8:58 AM IST
x
रामपुर: दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग रामपुर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में सात लोगों के मारे जाने की सूचना है. इसमें 6 लोग घायल भी हो गए हैं. दुर्घटना ग्रस्त कार में सवार 13 लोग शादी से आ रहे थे. इसी दौरान चालक का कार पर से नियंत्रण छूट गया और वह एक ट्रक से टकरा गई.
आस पास के लोगों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उनमें से सात लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. रामपुर के मंसूरपुर बाईपास पर यह एक ही दिन की तीसरी दुर्घटना थी.
दुर्घटना कि सूचना मिलते ही बीजपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख ने ज़िला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. मृतकों को मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर इस मामले में गलती किसकी थी.
शिव कुमार मिश्र
Next Story