x
रामपुर पुलिस इस मामले में सख्त दिख रही है
रामपुर : रामपुर के एक गांव में दो महिलाओं के साथ 14 युवाओं की बदसलूकी के मामले में राज्य सरकार ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने का फैसला किया है। रामपुर से दो दिन पहले वीडियो सामने आया जहां कुछ युवक भरी दोपहर में दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते दिखे।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अभी छह आरोपी फरार हैं। पुलिस ने इस केस में हरिजन एक्ट का भी सदुपयोग किया है जिसके कारण अब इस केस की जाँच सीओ रेंक के अधिकारी करेगें। रामपुर पुलिस ने इस घटना के आठ आरोपियों को जेल भेज दिया है।
सागर रस्तोगी की रिपोर्ट
शिव कुमार मिश्र
Next Story