शर्मनाक हरकत! दो लड़कियों से सरेआम ....., देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक शर्मनाक तस्वीर सामने आ आई है. जिसे देखकर लगता है अब उत्तर प्रदेश में नहीं रेप प्रदेश में प्रवेश कर रहे है. यहां खुलेआम भरी दोपहर दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक सुनसान सड़क पर 5-6 मनचलों ने दो लड़कियों को पकड़ लिया और फिर उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे.वीडियो में दिख रहा है कि दोनों लड़कियां अपनी इज्जत की गुहार लगा रही थी, लेकिन इन मनचलों के सिर पर मानों शैतान सवार था.
शर्मनाक हरकत! दो लड़कियों से सरेआम छेड़खानी, देखें VIDEOhttps://t.co/TANbbHIqA6 pic.twitter.com/ASHtEjLsIF
— आज तक (@aajtak) May 28, 2017
ये उत्तर प्रदेश के रामपुर की तस्वीर है, जिससे साफ हो रहा है कि यहां बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. इन्हें ना तो कानून का खौफ है और ही सरकार से डर. इनमें से 1 आरोपी को दबोच लिया गया है, लेकिन अभी भी कई गुनहगार फरार हैं.