Archived

विदेश जा रही सरिया सीमेण्ट के साथ पांच को एसएसबी ने दबोचा

विदेश जा रही सरिया सीमेण्ट के साथ पांच को एसएसबी ने दबोचा
x
भारतीय क्षेत्र से अवैध रूप से नेपाल को ले जा रहे दो टैक्ट्रर-ट्राली से सरिया व सीमेण्ट पकड़ा
श्रावस्ती: भारतीय क्षेत्र से अवैध रूप से नेपाल को ले जा रहे दो टैक्ट्रर-ट्राली से सरिया व सीमेण्ट के साथ एस एस बी की गश्ती टीम ने पांच लोगो को पकड़ा। सामानो की कोई वैध कागजात न दिखा पाने पर सभी को सीजकर पुलिस को सौप दिया।

सशस्त्र सीमा बल 62वी वाहिनी A कम्पनी के ककरदरी आउट पोस्ट के इंस्पेक्टर अरविन्द मौर्य, सबइंस्पेक्टर भास्कर,कांस्टेबल मदन महतौ, अफसर अली, ईश्वरी प्रसाद, रमेश कुमार, सीमांता दास के साथ शुक्रवार की शाम को सरहद की निगहबानी कर रहे थे तभी भारतीय क्षेत्र के पिलर संख्या 639/15 के पास से होकर नेपाली क्षेत्र की ओर दो टैक्ट्रर-ट्राली पर सरिया व सीमेण्ट लिए जाते हुए देख सभी को रोक लिया। और सभी सामानो का वैध कागज दिखाने को कहा। लेकिन कोई भी वैध कागज न दिखा पाने पर सभी को ककरदरी आउट पोस्ट लाया गया।

गिनती मे 270 बोरी सीमेण्ट व साढ़े सत्रह कुन्तल सरिया मिली। जिसकी कीमत 1039100 (दस लाख उन्तालीस हजार एक सौ रुपये) आंकी गई। जिसे सीज करने के साथ ही अवैध सामानो के साथ ही थाना मल्हीपुर के रोशनपुरवा निवासीगढ़ करीमुल्ला पुत्र सनाउल्ला, फारूक अहमद पुत्र रमजान, गुल्ले पुत्र लियाकत, मोहम्मद नईम पुत्र रसीद अहमद, सलमान पुत्र अशफाक को देर रात्रि मे मल्हीपुर पुलिस को सौंप दिया।

रिपोर्टर अतुल पाण्डेय
Next Story