Archived

शिक्षक की मौत के बाद शिक्षको का हंगामा

शिक्षक की मौत के बाद शिक्षको का हंगामा
x
श्रावस्ती: जिले के सिरसिया ब्लॉक में आज मेडिकल कैंप के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया में सभी शिक्षको की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान वहां प्रशिक्षण प्रभारी डॉ मेहताब आलम ने एक शिक्षक सूर्य कुमार पाठक के साथ इतनी अभद्रता की वो अचेत होकर गिर गए। अचेत होते ही जब शिक्षक फर्स्ट एड की मांग की तो उन्होंने हाथ लगाना भी मुनासिब नही समझा जिससे शिक्षक की मृत्यु हो गयी।

बाकि बचा खुचा खेल थानाध्यक्ष सिरसिया ने खेला पहले तो मुकदमे में आना कानी की फिर डॉक्टर को बैठा लिया अपनी सुपुर्दगी में शिक्षक संगठनों ने लाश को रखकर 4 मांगे जिला प्रशासन से की है।

1.थानाध्यक्ष सिरसिया को निलंबित किया जाये.
2. दोषी डॉक्टर के ऊपर 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए.
3.पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता दी जाए.
4. पोस्टमार्टम श्रावस्ती जिले के अतिरिक्त किसी अन्य जिले के डॉक्टर से करवाया जाये.

न्यूज़ लिखे जाने तक धरना जारी है लाश रोड़ पर रखकर नारे बाजी की जा रही है।

रिपोर्ट अतुल पाण्डेय
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story