Archived
दिल्ली का 'रिजेक्टेड माल' यूपी में बेचेगी कांग्रेस: स्वामी प्रसाद मौर्य
Special Coverage News
4 Aug 2016 2:39 PM IST
x
श्रावस्ती: बहुजन समाज पार्टी से बगावत कर चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी के श्रावस्ती में पत्रकारों के सवाल पर यूपी में कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है। मौर्य ने कहा कि कांग्रेस की सोच बलिहारी है शीला दीक्षित दिल्ली का 'रिजेक्टेड माल' हैं, जिन्हें कांग्रेस ने यूपी में लाकर बिठा दिया है।
इससे यह बात साबित होती है कि कांग्रेस के पास नेताओं का अभाव है। आज यही कारण है जो मोहरा दिल्ली में पिट चुका है उसी मोहरे की बिसात पर उत्त्तर प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देखने वाली कांग्रेस कहीं न कहीं अपने को अंधेरे में रख रही है।
इस बयान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे खासी नाराजगी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सूत्रों की मानें तो स्वामी प्रसाद बीजेपी का दामन थामने की तैयारी में हैं इस सिलसिले में वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात भी कर चुके हैं और कहा जा रहा है कि 8 अगस्त को भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
Special Coverage News
Next Story