भीम सेना का विवादित बोर्ड, लिखा- कृपया औकात में रहकर निकलें, आगे भीम सेना है

सहारनपुर: UP के सहारनपुर जातीय हिंसा के बाद बढ़े तनाव को कम करने के लिए प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर रखा है। भीम आर्मी ने एक बोर्ड की तस्वीर जारी की है। बोर्ड पर एक तरफ जय भीम, दूसरी तरफ जय भारत लिखा गया है। साथ ही बीच में चेतावनी देते हुए लिखा गया है कि आगे एक किलोमीटर पर 'भीम सेना' है, कृपया औकात में रहकर निकलें।
गौरतलब है कि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के लिए भले ही पुलिस प्रशासन तमाम दावे कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह यूपी प्रशासन को चुनौती दे रहा है। इस वीडियो में वह जिला कलक्टर और एसएसपी की छाती पर पैर रखकर गिरफ्तारी देने की बात कह रहा है। साथ ही युवाओं को एकजुट होने की अपील कर रहा है।
चंद्रशेखर ने कहा कि वह केवल इसलिए रुका है क्योंकि उसके साथियों को जमानत नहीं मिली है। चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन और पुलिस के अफसर के तरफ से तमाम दावे किए जा रहे हैं, मगर वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए पूरे सिस्टम को चैलेंज कर रहा है।
सहारनपुर में इंटरनेट पर बैन के बावजूद भीम आर्मी ने पांच जून को दलित महिलाओं की महापंचायत का ऐलान कर रखा है। उधर, चंद्रशेखर रावण ने प्रशासन और पुलिस को चुनौती देते हुए कहा है कि वह शान से अदालत में सरेंडर करेगा। पुलिस में हिम्मत है तो पकड़ कर दिखाए।
Next Story